Connect with us

Brahmakumaris Bikaner

बीकानेर,म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान

Published

on

अभियान दल के यात्रियांे का अभिनन्दन करते हुए उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला जी।

म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ई.वि. नैतिकता व मानवीय मूल्यों की
प्रतिष्ठा की प्रमुख संस्था-डाॅ.बी.डी. कल्ला (उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री)

बीकानेर, 20 सितम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  मुख्यालय माउंट आबू के एवं राजयोगा एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन की ओर से जयपुर से रवाना हुवे ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान अभियान’’ दल के 20 सितम्बर 2019 को  बीकानेर आगमन पर त्रि दिवसीय कार्यक्रमों  का आयोजन किया गया। प्रदेश के विभिन्न  जिलों
से होते हुए  शुक्रवार सांय 4.00 बजे बीकानेर में प्रवेश करने पर स्वागत व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

माखन भोग उत्सव कुंज में उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कल्ला ने अभियान दल की अगुवानी की तथा शोभायात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डाॅ.कल्ला ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नैतिक व मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करने वाली विश्व में महिलाओं द्वारा संचालित सबसे बड़ी संस्था है। परिवार, समाज व देश के विकास के लिए मानवीय मूल्य जरूरी है। धार्मिक-आध्यात्मिक बनने से पहले व्यक्ति को सच्चा व अच्छा मानव बनना जरूरी है।
डाॅ.कल्ला ने कहा कि ’’म्हारो राजस्थान-समृद्ध राजस्थान’’ अभियान को प्रदेश में चलाकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने स्वच्छता एवं पर्यावरण, सम्पूर्ण स्वास्थ्य व व्यसनमुक्ति जल व उर्जा संवर्द्धन, किसान सशक्तिकरण व हृदय रोग सहित विभिन्न बीमारियों व विशेषकर तनाव मुक्ति व हृदय रोग निवारण के लिए अनुकरणीय प्रयास किए है। सरकार भी जल-बिजली बचाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, किसानों को आर्थिक व कृषि वैज्ञानिक तरीकों से समृद्ध बनाने का प्रयास कर रही है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इस अभियान से सरकार की ओर से आम जन के हितों के लिए चलाएं जा रहे कार्यक्रमों को सम्बल मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अरविंद मिढ्ढा, बीकानेर व्यापार मंडल के द्वारका प्रसाद पच्चीसिया सहित गणमान्य लोग व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
डाॅ.कल्ला को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र की प्रभारी बी.के.कमल ने सौगात देकर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। डाॅ.कल्ला ने अभियान में आएं विद्ववानों व विषय विशेषज्ञों का माला पहनाकर सम्मान किया। सेवानिवृत शिक्षा विभाग की अधिकारी सुमन सिंह ने अभियान के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर बीकानेर संभाग के विभिन्न स्थानों को ब्रह्माकुमारी बहने व सेवा केन्द्र प्रभारी बहनें मौजूद थीं तथा शहर में जगह जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।

Brahmakumaris Bikaner

वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया

Published

on

By

वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया ।
*शिविर में 105 युनिट रक्त संग्रहित किया गया *
बीकानेर, 25 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र, सार्दुल गंज में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 105 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.पुखराज साध, ब्रह्माकुमारीज बीकानेर संभाग संचालिका ब्र.कु कमल बहन , उद्योगपति सुभाष मितल, पी.बी.एम.अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.आर.के.काजला, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.अरुण भारती, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. एल.के.कपिल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सक डॉ.पारुल प्रकाश, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला खत्री, कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, रक्त बैंक की चिकित्सक डॉ.मदिहा अंजुम तथा सौरभ चैरिटेबल लैब के डायरेक्टर श्री वेद प्रकाश गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बी.के.कमल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान वीरों ने सामाजिक उत्तर दायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनका रक्त निःसंदेह किसी रोगी की प्राण की रक्षक बनेगा। शिविर से जन साधारण में भी स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत होगी तथा रक्तवीरों से प्रेरणा पाकर अन्य सहृदय व्यक्ति भी रक्तदान कर रोगियों को जीवन दान दे सकेंगे। सेवा में निरन्तर रक्तदान का सहयोग करने वाले सच्चे रक्तदान वीर है।
इस अवसर पर कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, वरिष्ठ सर्जन डॉ.काजला, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला ,पशु चिकित्सा वं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र के सहायक आचार्य डॉ. भारत लाल मीणा, पशुधन आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र राजूवास के टीचिंग एसोसिएट डॉ. शैलेन्द्र सिंह शेखावत, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ,सुनील कालानी जी एडिशनल चीफ इंजींनियर ,मुकेश गुप्ता पूर्व एस ई पीडब्ल्यूडी सहित कई चिकित्सकों ,विभिन्न अधिकारियों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों व ब्रह्माकुमारीज विद्यालय से जुड़े भाई बहनों ने उमंग उत्साह से रक्तदान किया।
प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’ रक्त केन्द्र’’ तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, ईश्वरीय संदेश की सौगात से सम्मानित किया गया।

 

link-

Continue Reading

Brahmakumaris Bikaner

’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान -Dr. Mohint Gupta

Published

on

By

’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान 
मन को स्वच्छ, पवित्र व निर्मल बनाएं- डॉ.मोहित गुप्ता बीकानेर, 9 नवम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में शनिवार को ’’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में बीकानेर के 400 से अधिक प्रबुद्धजनो, चिकित्सको ने भागीदारी निभाई।
मुख्य वक्ता जी.बी.पंत अस्पताल दिल्ली के निदेशक, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता ने सुखी जीवन जीने के अनेक सूत्र बताएं। उन्होंने कहा कि मन कीघर की तरह मन की भी स्वच्छ करें। मन को स्वच्छ, पवित्र व निर्मल बनाने से संकल्प पवित्र होते है। हम ईश्वर के साथ आसानी से जुड़कर उनसे शक्तियां प्राप्त कर सकते हैं। स्वच्छ मन रखने से रिश्तों में मधुरता आती है, रिश्ते सुन्दर हो जाते है। रिश्ते सुन्दर बनाना आध्यात्मिक की पराकाष्ठा है। अहम् का दूसरा नाम ही क्रोध है। उन्होंने कहा कि ईष्या, घृणा, आलोचना, अपेक्षा, शिकायत, नकारात्मक विचार हमें हमेशा घेरे रहते है, इनको सकारात्मक सोच के साथ दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए दूसरों के सत्य विचार को स्वीकार करें, उनकी प्रशंसा करें व स्नेह दे। डॉ.मोहित गुप्ता ने कहा कि ईश्वर हमें 1440 मिनट प्रतिदिन देता है, उसमें दस मिनट परमात्मा को देने से जीवन में जादुई परिवर्तन आता है। विज्ञान की शक्ति के साथ साइलैंस की शक्ति अर्थात आध्यात्मिक योग की शक्ति को भी हम प्रतिदिन प्रयोग में लाने से जीवन सरल व सजत व सुन्दर बन सकता है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभाग प्रभारी बी.के.कमल ने कहा कि वर्तमान की भाग दौड़ की जिन्दगी में सकारात्मक सोचन, ईश्वर पर आस्था व विश्वास तथा राजयोग के अभ्यास से जीवन सुखमय बन सकता है।
 इस अवसर पर, डॉ. आर.के. काजला जनरल सर्जन, डॉ.रंजन माथुर मुख्य चिकित्सक पी.बी.एम,डॉ.कपिल पारीक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, डॉ वेद गोयल निदेशक प्रकाश लैब,डॉ.संगीता सक्सेना, सुमन सिंह,सूरजाराम राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Continue Reading

Brahmakumaris Bikaner

विजयदशमी पर्व पर 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा

Published

on

By

विजयदशमी पर्व पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
शहर में 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा *ब्रह्माकुमारीज द्वारा लक्ष्मी नारायण व Youth For Peace विषय पर आधारित झांकी को मिली सराहना
बीकानेर, 12 अक्टूबर। बीकानेर जिला प्रशासन तथा श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में 21 वां दशहरा उत्सव नायाब आतिशबाजी, सचेतन झांकियों, गगन भेदी धमाको के साथ दैत्यराज, रावण, कुंभकरण व मेघनाद तथा लंका के दहन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय को झांकी की जिम्मेवारी दी गयी।जो की youth for Peace विषय पर आधारित थी जो की आकर्षण का केन्द्र रही ।इस दौरान 50 हजार से भी अधिक की तादाद में उपस्थित दर्शकों ने मनमोहक झांकियों का लाभ लिया और बुराई के प्रतीक रावण आदि के पुतलों के दहन करते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ बनाने का संकल्प किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कमेटी संरक्षक शिव रतन अग्रवाल , श्रीमती सुशीला अग्रवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, ब्र.कु.कमल बहन ,श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, नरेश चुग, श्रीराम अरोड़ा, सुरेश खीवाणी आदि उपस्थित थे।
Continue Reading

Brahmakumaris bikaner