Brahmakumaris Bikaner
बीकानेर – ’’जीवन का आधार-गीता का सार’’ विषयक प्रवचनमाला — गीता किताब नहीं इसमें जीवन का सार है – केन्द्रीय भारी उद्योग व संसदीय कार्यमंत्री, अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर -गीता किताब नहीं इसमें जीवन का सार है – केन्द्रीय भारी उद्योग व संसदीय कार्यमंत्री, अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त राजयोगिनी बी.के. उषा का
जीवन का आधार-गीता का सार विषयक प्रवचन माला
तीनों दिन सुधि श्रोता श्रीमद् भगवद्गीता के ज्ञान में खोए
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुलगंज की ओर से ’सहज राजयोग से स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन’’ विषयान्तर्गत 22 से 24 फरवरी तक बीकानेर (राजस्थान) वेटरनरी विश्व विद्यालय प्रेक्षागृह में ’’जीवन का आधार-गीता का सार’’ विषयक प्रवचनमाला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता देश-विदेश में गीता प्रवचनों के लिए विख्यात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने तीनों दिन सहज, सरल भाषा में अपनी मधुरवाणी से भगवत गीता के ज्ञान व मर्म को एनिमेटेड स्लाईड शो के माध्यम से प्रस्तुत किया। बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिकों ने तीनों दिन गीता के ज्ञान को तन्मयता व आत्मियता से सुना तथा विशिष्ट प्रवचनों पर करतल ध्वनि से दाद दी। बी.के.उषा बहन ने गीता के ज्ञान को वर्तमान समय व परिस्थिति से जोड़ते हुए सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध सुनने के लिए मजबूर कर दिया। अधिकतर श्रोता शिक्षित वर्ग के होने के कारण उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गीता का ऐसा सुबोध, सहज व सार्थक प्रवचन उन्होंने पहली बार सुना है।
प्रवचन माला के प्रथम दिन 22 फरवरी 2020 को वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में शाम पांच बजे उद्घाटन सत्र के बाद ’’ अर्जुन का विषाद योगः वर्तमान संसार में भटका मनुष्य मन’’ विषय पर उन्होंने प्रवचन किया। प्रवचनमाला का उद्घाटन बी.के.उषा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल, नगर निगम बीकानेर की महापौर (बीकानेर की प्रथम नागरिक) सुशीला कंवर राजपुरोहित, बीकाजी ग्रुप के प्रमुख शिव रतन अग्रवाल उर्फ फन्ना बाबू, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ.शंकर लाल जाखड़, सर्जन डाॅ.आर.के.काजला, न्यूरोसर्जन डाॅ.एल.एन.अग्रवाल, डाॅ.वेदप्रकाश गोयल,डाॅ. सी.ई.टी. काॅलेज के प्राचार्य एस.के.बंसल और जैन व रामपुरिया महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डाॅ.शुक्ला बाला पुरोहित ने दीप प्रज्जवलन से किया।
पैतीस वर्षों से मानव सेवा के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय, माउंट आबू में प्रभु समर्पित बी.के.उषा दीदी ने प्रथम दिन प्रवचन में कहा कि गीता में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और वैश्विक समस्या का समाधान है। महात्मा गांधी, रविन्द्र नाथ टैगोर व स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुषों ने जीवन में गीता को अपनाकर महानता के शिखर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोबाइल शकुनि के रूप में घर-घर में पहुंच गया है। मोबाइल से बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों की मानसिकता विकृृत हो रही है। लोग एडिक्शन व पागलपन और अनेक बुराइयों से ग्रसित हो रहे है। मोबाइल से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए अनेक देशों कें सेंटर भी स्थापित हो गए है। मोबाइल आने वाली पीढ़ी को संस्कारों से दूर कर दूराचार बढ़ा रहा है।
प्रवचनमाला के दूसरे दिन 23 फरवरी को ’’गीता वर्णित सांख्य योगः आत्मज्ञान और स्थित प्रज्ञ’’ विषय पर अपना ओजस्वी व्याख्यान दिया। उन्होंने भगवद्गीता के विभिन्न अध्यायों का वर्णन करते हुए कहा कि गीता के गूढ़ रहस्यांें को समझे, जाने व उसके अनुसार जीवन बनाएं। गीता ज्ञान मन को शक्ति देता है और परमात्मा के प्रति निष्काम भक्ति जागृृत करता है। मानसिक विकृृतियों व कमजोरियों को दूर कर अविनाशी आत्मा के चेतन स्वरूप को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि सारे वेदों व उप निषदों का सार गीता में है।
दूसरे दिन प्रवचन माला में इन्होंने किया दीप प्रज्जवलन- प्रवचनमाला के प्रारंभ मंें बी.के. कमल, बी.के.उषा, डाॅ. डाॅ. राजेश धूड़िया, डाॅ.दीपिका धूड़िया,एडवोकेट हरीश मदान, श्रीमती सुनीता गौड़, पुष्पा गोयल, डाॅ.एन.के.पारीक,काजरी के प्रमुख डाॅ.एन.डी.यादव, भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के डाॅ.एस.एन.हर्ष, डाॅ.बसंती हर्ष, व राजेश कुमार धूड़िया ने दीप प्रज्जवलित किया।
प्रवचन माला के अंतिम दिन सम्मान
प्रवचन माला के अंतिम दिन 24 फरवरी को बी.के.उषा ने ’’भगवद् दर्शन का वास्तविक स्वरूप’’ विषय पर तात्विक प्रवचन दिए। समारोह में केन्द्रीय भारी उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री, बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल, बी.के.कमल ने प्रशस्ति पत्र से बी.के.उषा बहन का सम्मान किया। बी.के.उषा ने कहा कि गीता प्रेम, कर्तव्य, धीरज, संतोष, शांति, सिद्धि और मोक्ष प्राप्ति का उपदेश दिया गया है। गीता हमें जीवन के शत्रुओं से लड़ना सिखाती है और ईश्वर से एक गहरा नाता जोड़ने में मदद करती है। कर्म को महत्व देने वाली गीताजी हमें अहंकार, ईष्र्या व लोभ आदि का त्याग कर मानवता को अपनाने का संदेश देती है। दिव्य ज्योति बिन्दु स्वरूप आत्मा के सात गुणों को आत्मसात करें तथा अपने में व्याप्त बुराइयों को दूर करें।
मुख्य अतिथि भारी उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका व जापान सहित अनेक देशों के राष्टपतियों को श्रीमद्् भगवद गीता भेंट कर भारतीय इस ग्रंथ की विशिष्टता भारत की धर्म, आध्यात्म व संस्कृति को प्रतिष्ठित किया। उन्होंने कहा कि गीता किताब नहीं इसमें जीवन का सार है।
इस अवसर पर पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष डाॅ.सत्य प्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, डाॅ.एस.एन.हर्ष, डाॅ.महेन्द्र, डाॅ.दाधीच, डाॅ.एल.एन.अग्रवाल,मोहर सिंह यादव, मनोज कुमार मूलचंदानी, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पूर्व मुख्य अभियंता किशन जाखड़, व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष सुशील बंसल, व एस.के.बंसल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। सेवानिवृृत शिक्षा विभाग की अधिकारी सुमन सिंह ने आयोजन के महत्व को उजागर किया। तीनों दिन नन्हीं बालिका मोक्षा गहलोत, तन्वी गहलोत, मीनू, रीया, भूमि, लक्ष्य, लवी, नेत्रा, शबनम, चाहत व तपस्या ने स्वागतगीत, और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के आध्यात्मिक गीतों पर नृत्य किया। क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के.कमल ने सभी का आभार जताया।
Brahmakumaris Bikaner
वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया
वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया ।
*शिविर में 105 युनिट रक्त संग्रहित किया गया *
बीकानेर, 25 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र, सार्दुल गंज में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 105 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.पुखराज साध, ब्रह्माकुमारीज बीकानेर संभाग संचालिका ब्र.कु कमल बहन , उद्योगपति सुभाष मितल, पी.बी.एम.अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.आर.के.काजला, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.अरुण भारती, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. एल.के.कपिल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सक डॉ.पारुल प्रकाश, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला खत्री, कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, रक्त बैंक की चिकित्सक डॉ.मदिहा अंजुम तथा सौरभ चैरिटेबल लैब के डायरेक्टर श्री वेद प्रकाश गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बी.के.कमल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान वीरों ने सामाजिक उत्तर दायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनका रक्त निःसंदेह किसी रोगी की प्राण की रक्षक बनेगा। शिविर से जन साधारण में भी स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत होगी तथा रक्तवीरों से प्रेरणा पाकर अन्य सहृदय व्यक्ति भी रक्तदान कर रोगियों को जीवन दान दे सकेंगे। सेवा में निरन्तर रक्तदान का सहयोग करने वाले सच्चे रक्तदान वीर है।
इस अवसर पर कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, वरिष्ठ सर्जन डॉ.काजला, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला ,पशु चिकित्सा वं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र के सहायक आचार्य डॉ. भारत लाल मीणा, पशुधन आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र राजूवास के टीचिंग एसोसिएट डॉ. शैलेन्द्र सिंह शेखावत, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ,सुनील कालानी जी एडिशनल चीफ इंजींनियर ,मुकेश गुप्ता पूर्व एस ई पीडब्ल्यूडी सहित कई चिकित्सकों ,विभिन्न अधिकारियों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों व ब्रह्माकुमारीज विद्यालय से जुड़े भाई बहनों ने उमंग उत्साह से रक्तदान किया।
प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’ रक्त केन्द्र’’ तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, ईश्वरीय संदेश की सौगात से सम्मानित किया गया।
link-
Brahmakumaris Bikaner
’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान -Dr. Mohint Gupta
Brahmakumaris Bikaner
विजयदशमी पर्व पर 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoबीकानेर- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात-Meeting with the Prime Minister of India Shri Narendra Modi
-
Brahmakumaris Bikaner3 years agoBikaner :Service News-भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoबीकानेर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया पर्यावरण उत्सव
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoBikaner RJ - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित-International Yoga Day
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoबीकानेर संभाग के रेलवे स्टेशनों पर लगी तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदर्शनी
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoBikaner : सार्दुल गंज में खेल से ध्यान, धर्म व आध्यात्म पर कार्यशाला
-
Brahmakumaris Bikaner11 months ago’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान -Dr. Mohint Gupta
-
Brahmakumaris Bikaner1 year agoTying Rakhi to the Minister of Law and Justice of India





































