Connect with us

Brahmakumaris Bikaner

Kalp Taruh Project Launched by Central Minister Bro Arjun Ram ji Meghwal- ​

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का कल्पतरुह अभियान शुरू
पेड़-पौधे प्राणी मात्र के जीवन को अमृत बना देते है-केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

बीकानेर, 6 जून। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व   विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सादुल गंज में सोमवार को 75 दिवसीय ’’एक व्यक्ति, एक पेड़ का अभियान ’’’’कल्पतरुह’’’ का आगाज केन्द्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पौधरोपण व पौध वितरण के साथ किया ।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने एक दोहे का स्मरण दिलाते हुए कहा कि ’’तरुवर, सरवर, संतजन व चैथों मेह, परमार्थ के धारण की देह’’ सुनाते हुए कहा कि पेड़, तालाब, संत व मेह परमार्थ के लिए ही होते है। हमें अपने आप में व्याप्त वैमनस्य,राग-द्वेष, क्रोध, मान, माया व लोभ को दूर कर सद्भावना, शांति, करुणा, प्रेम का पौधा लगाना है। उन्होंने कहा कि भारत में 12 मार्च 2021 से चल रहा आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त तक चलेगा, लेकिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ने दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि तक 25 अगस्त तक चलाकर पर्यावरण प्रेमी दादीजी को स्मरण व वंदन किया है।

मेघवाल जी ने कहा कि पेड़ पौधे प्राण वायु आक्सीजन, छाया, फल व फूल और अन्न प्रदान, पर्यावरण को संतुलित कर मनुष्य ही नहीं, प्राणी मात्र के जीवन को अमृत बना देते है। पेड़-पौधे धरती का तथा सद्गुण मानवता का श्रृंगार है। हमें हमारी मातृभूमि को हरा भरा बनाने के लिए अधिकाधिक पेड़ लगाने चाहिए और जीवन को सुखमय, शांतिमय, आध्यात्मय बनाने के लिए सद्गुणों को अपनाना चाहिए।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संभागीय संचालिका बी.के.कमल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा धरती को पुनः उसके मूल स्थिति में स्थापित करने एवं हम सब में आध्यात्मिक मूल्यों की पुनः स्थापना करने का, ’’कल्पतरुह’ एक अद्भुत अभियान है। यह अभियान संयुक्त राष्ट्र के कई सतत विकास के लक्ष्यों को पूर्ण करता है। उन्होंने बताया कि 75 दिनों के दौरान, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लगाए गए हर पेड़ का रजिस्ट्रेशन कल्पतरुह मोबाइल एप्प पर होगा जिससे पेड़ लगाने वाले को निरन्तर पेड़ की एवं स्वयं की शांति, प्रेम,सहनशीलता, नम्रता और करुणा जैसे मूल्यों की पालना करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू के सभी सेवा केन्द्रों के साथ समूचे भारत व विदेशों के केन्द्रों में भी 75 दिवसीय ’कल्पतरूह’’ अभियान शुरु हुआ है।  अभियान के दौरान नियमित शुभ, प्रेरणादायक संदेशों के साथ पौध रोपण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान फूल,फल, छायादार व अधिक प्राणवायु देने वाले पीपल, पूजनीय वृक्ष तुलसी, औषधीय पौधे गिलोय आदि का रोपण किया जाएगा।

पूर्व में भारत विकास परिषद के वेदप्रकाश गोयल, स्वच्छता प्रहरी मोहर सिंह, बी.के.रजनी, मीना, राधा, बी.के.हंसमुख भाई ने अतिथियों का तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता सक्सेना, जैन कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डाॅ.शुक्ला बाला पुरोहित व शिक्षाविद् श्रीमती सुमन सिंह, सूरजा राम राजपुरोहित ने आयोजन के महत्व को उजागर किया तथा सभी को दिल पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने, अपनी बुराइयों को दूर करने व सद्गुणों को ग्रहण करने का संकल्प स्मरण दिलवाया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व पार्षद गुमान सिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Brahmakumaris Bikaner

वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया

Published

on

By

वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया ।
*शिविर में 105 युनिट रक्त संग्रहित किया गया *
बीकानेर, 25 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र, सार्दुल गंज में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 105 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ।

शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.पुखराज साध, ब्रह्माकुमारीज बीकानेर संभाग संचालिका ब्र.कु कमल बहन , उद्योगपति सुभाष मितल, पी.बी.एम.अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.आर.के.काजला, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.अरुण भारती, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. एल.के.कपिल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सक डॉ.पारुल प्रकाश, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला खत्री, कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, रक्त बैंक की चिकित्सक डॉ.मदिहा अंजुम तथा सौरभ चैरिटेबल लैब के डायरेक्टर श्री वेद प्रकाश गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बी.के.कमल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान वीरों ने सामाजिक उत्तर दायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनका रक्त निःसंदेह किसी रोगी की प्राण की रक्षक बनेगा। शिविर से जन साधारण में भी स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत होगी तथा रक्तवीरों से प्रेरणा पाकर अन्य सहृदय व्यक्ति भी रक्तदान कर रोगियों को जीवन दान दे सकेंगे। सेवा में निरन्तर रक्तदान का सहयोग करने वाले सच्चे रक्तदान वीर है।
इस अवसर पर कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, वरिष्ठ सर्जन डॉ.काजला, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला ,पशु चिकित्सा वं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र के सहायक आचार्य डॉ. भारत लाल मीणा, पशुधन आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र राजूवास के टीचिंग एसोसिएट डॉ. शैलेन्द्र सिंह शेखावत, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ,सुनील कालानी जी एडिशनल चीफ इंजींनियर ,मुकेश गुप्ता पूर्व एस ई पीडब्ल्यूडी सहित कई चिकित्सकों ,विभिन्न अधिकारियों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों व ब्रह्माकुमारीज विद्यालय से जुड़े भाई बहनों ने उमंग उत्साह से रक्तदान किया।
प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’ रक्त केन्द्र’’ तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, ईश्वरीय संदेश की सौगात से सम्मानित किया गया।

 

link-

Continue Reading

Brahmakumaris Bikaner

’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान -Dr. Mohint Gupta

Published

on

By

’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान 
मन को स्वच्छ, पवित्र व निर्मल बनाएं- डॉ.मोहित गुप्ता बीकानेर, 9 नवम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में शनिवार को ’’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में बीकानेर के 400 से अधिक प्रबुद्धजनो, चिकित्सको ने भागीदारी निभाई।
मुख्य वक्ता जी.बी.पंत अस्पताल दिल्ली के निदेशक, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता ने सुखी जीवन जीने के अनेक सूत्र बताएं। उन्होंने कहा कि मन कीघर की तरह मन की भी स्वच्छ करें। मन को स्वच्छ, पवित्र व निर्मल बनाने से संकल्प पवित्र होते है। हम ईश्वर के साथ आसानी से जुड़कर उनसे शक्तियां प्राप्त कर सकते हैं। स्वच्छ मन रखने से रिश्तों में मधुरता आती है, रिश्ते सुन्दर हो जाते है। रिश्ते सुन्दर बनाना आध्यात्मिक की पराकाष्ठा है। अहम् का दूसरा नाम ही क्रोध है। उन्होंने कहा कि ईष्या, घृणा, आलोचना, अपेक्षा, शिकायत, नकारात्मक विचार हमें हमेशा घेरे रहते है, इनको सकारात्मक सोच के साथ दूर करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए दूसरों के सत्य विचार को स्वीकार करें, उनकी प्रशंसा करें व स्नेह दे। डॉ.मोहित गुप्ता ने कहा कि ईश्वर हमें 1440 मिनट प्रतिदिन देता है, उसमें दस मिनट परमात्मा को देने से जीवन में जादुई परिवर्तन आता है। विज्ञान की शक्ति के साथ साइलैंस की शक्ति अर्थात आध्यात्मिक योग की शक्ति को भी हम प्रतिदिन प्रयोग में लाने से जीवन सरल व सजत व सुन्दर बन सकता है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभाग प्रभारी बी.के.कमल ने कहा कि वर्तमान की भाग दौड़ की जिन्दगी में सकारात्मक सोचन, ईश्वर पर आस्था व विश्वास तथा राजयोग के अभ्यास से जीवन सुखमय बन सकता है।
 इस अवसर पर, डॉ. आर.के. काजला जनरल सर्जन, डॉ.रंजन माथुर मुख्य चिकित्सक पी.बी.एम,डॉ.कपिल पारीक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, डॉ वेद गोयल निदेशक प्रकाश लैब,डॉ.संगीता सक्सेना, सुमन सिंह,सूरजाराम राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Continue Reading

Brahmakumaris Bikaner

विजयदशमी पर्व पर 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा

Published

on

By

विजयदशमी पर्व पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
शहर में 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा *ब्रह्माकुमारीज द्वारा लक्ष्मी नारायण व Youth For Peace विषय पर आधारित झांकी को मिली सराहना
बीकानेर, 12 अक्टूबर। बीकानेर जिला प्रशासन तथा श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में 21 वां दशहरा उत्सव नायाब आतिशबाजी, सचेतन झांकियों, गगन भेदी धमाको के साथ दैत्यराज, रावण, कुंभकरण व मेघनाद तथा लंका के दहन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विद्यालय को झांकी की जिम्मेवारी दी गयी।जो की youth for Peace विषय पर आधारित थी जो की आकर्षण का केन्द्र रही ।इस दौरान 50 हजार से भी अधिक की तादाद में उपस्थित दर्शकों ने मनमोहक झांकियों का लाभ लिया और बुराई के प्रतीक रावण आदि के पुतलों के दहन करते हुए “एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ बनाने का संकल्प किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कमेटी संरक्षक शिव रतन अग्रवाल , श्रीमती सुशीला अग्रवाल, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, ब्र.कु.कमल बहन ,श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, नरेश चुग, श्रीराम अरोड़ा, सुरेश खीवाणी आदि उपस्थित थे।
Continue Reading

Brahmakumaris bikaner