Brahmakumaris Bikaner
बीकानेर-बी.के.की झांकी की सराहना, दिया साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारा संदेश
विजय दशमी ’’दशहरा’’ पर 5 अक्टूबर को प्रजापिता ब्रह््माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज, बीकानेर की ओर से निकाली गई झांकी में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ राष्ट्रीय एकता अखंडता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ नैतिक, मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा का संदेश दिया गया। श्री राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी की ओर से लगातार 19 वर्ष निकाली गई झांकी में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की दो झांकियां थीं। एक झांकी में भगवान लक्ष्मी नारायण का स्वरूप धारण किए हुए बालिकाएं सबके मंगलमय जीवन की कामना कर रही थीं।
वहीं दूसरी झांकी में भारत की विभिन्नता में एकता को दर्शाया गया। हिन्दू, सिख, ईसाई व मुस्लिम को अपनी पोशाक में भारत माता का अभिन्न अंग दर्शाते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाई चारे को दर्शाते हुए देश की एकता, अखंता व आपसी भाईचारे को बनाएं रखने का संदेश दिया गया।
आजादी के अमृत महोत्स से स्वर्णिम भारत की ओर, ब्रह्माकुमारीज, बीकानेर में तिरंगे के साथ ’’ हम सब का है एक ही सपना, विश्व गुरु हो भारत अपना। अन्य पोस्टर में सभी धर्मों के चिन्ह अंकित करते हुए ’’ अनेकता में एकता,यही भारत की विशेषता की बात बताई गई। तिरंगा को हाथ में थामें हुए एक अन्य पोस्टर में ’’आजादी का हम सम्मान करेंगे, स्वर्णिम भारत का निर्माण करेंगे’’ , राष्ट्रीय ध्वज को वंदन करते हुए एक चित्र में ’श्रेष्ठ भारत, एक भारत की परिकल्पना को साकार करने का संदेश दिया गया।
समारोह में केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन मेघवाल, बीकानेर के संभागीय आयुक्त डाॅ.नीरज के.पवन, बीकानेर की प्रथम नागरिक महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, देश के नामी उद्योगपति बीकाजी ग्रुप के प्रमुख शिव रतन अग्रवाल उर्फ फन्ना बाबू, उद्योगपति के रूप में सम्मानित श्रीमती सुशीला अग्रवाल, ब्र.कु.कमल बहन,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग, श्री रामलक्ष्मण दशहरा कमेटी के महासचिव सुभाष भोला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जर्नादन कल्ला, भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य सहित मेडिकल काॅलेज मैदान में उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शकों ने झांकी की करतल ध्वनि से सराहना की।
Brahmakumaris Bikaner
वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया
वरिष्ठ चिकित्सकों एवँ अधिकारीगणों ने स्वयं रक्तदान कर रक्तदान शिविर का भव्य आगाज किया ।
*शिविर में 105 युनिट रक्त संग्रहित किया गया *
बीकानेर, 25 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र, सार्दुल गंज में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्य तिथि एवं विश्व बंधुत्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 105 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.पुखराज साध, ब्रह्माकुमारीज बीकानेर संभाग संचालिका ब्र.कु कमल बहन , उद्योगपति सुभाष मितल, पी.बी.एम.अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.आर.के.काजला, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.अरुण भारती, ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. एल.के.कपिल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सक डॉ.पारुल प्रकाश, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला खत्री, कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, रक्त बैंक की चिकित्सक डॉ.मदिहा अंजुम तथा सौरभ चैरिटेबल लैब के डायरेक्टर श्री वेद प्रकाश गोयल ने दीप प्रज्वलन कर किया।
बी.के.कमल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्तदान वीरों ने सामाजिक उत्तर दायित्व का प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इनका रक्त निःसंदेह किसी रोगी की प्राण की रक्षक बनेगा। शिविर से जन साधारण में भी स्वैच्छिक रक्तदान की भावना जागृत होगी तथा रक्तवीरों से प्रेरणा पाकर अन्य सहृदय व्यक्ति भी रक्तदान कर रोगियों को जीवन दान दे सकेंगे। सेवा में निरन्तर रक्तदान का सहयोग करने वाले सच्चे रक्तदान वीर है।
इस अवसर पर कैंसर विभाग के प्रोफेसर डॉ. शंकर लाल जाखड़, वरिष्ठ सर्जन डॉ.काजला, कैसर विभाग की चिकित्सक डॉ. प्रमिला ,पशु चिकित्सा वं पशु विज्ञान विश्व विद्यालय के पशुधन चारा संसाधन प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र के सहायक आचार्य डॉ. भारत लाल मीणा, पशुधन आपदा प्रबंधन तकनीक केन्द्र राजूवास के टीचिंग एसोसिएट डॉ. शैलेन्द्र सिंह शेखावत, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ,सुनील कालानी जी एडिशनल चीफ इंजींनियर ,मुकेश गुप्ता पूर्व एस ई पीडब्ल्यूडी सहित कई चिकित्सकों ,विभिन्न अधिकारियों, शहर के गणमान्य व्यक्तियों व ब्रह्माकुमारीज विद्यालय से जुड़े भाई बहनों ने उमंग उत्साह से रक्तदान किया।
प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ’’ रक्त केन्द्र’’ तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र, ईश्वरीय संदेश की सौगात से सम्मानित किया गया।
link-
Brahmakumaris Bikaner
’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान -Dr. Mohint Gupta
Brahmakumaris Bikaner
विजयदशमी पर्व पर 13 किलोमीटर लम्बी भव्य शोभा यात्रा
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoबीकानेर- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात-Meeting with the Prime Minister of India Shri Narendra Modi
-
Brahmakumaris Bikaner3 years agoBikaner :Service News-भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoबीकानेर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने मनाया पर्यावरण उत्सव
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoBikaner RJ - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित-International Yoga Day
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoबीकानेर संभाग के रेलवे स्टेशनों पर लगी तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदर्शनी
-
Brahmakumaris Bikaner2 years agoBikaner : सार्दुल गंज में खेल से ध्यान, धर्म व आध्यात्म पर कार्यशाला
-
Brahmakumaris Bikaner11 months ago’सुखी जीवन का रहस्य’’ विषयक विशेष व्याख्यान -Dr. Mohint Gupta
-
Brahmakumaris Bikaner1 year agoTying Rakhi to the Minister of Law and Justice of India










































